संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खंड मिर्जापुर के सभागार में मंगलवार को खंड विकास अधिकारी राजन राय के नेतृत्व में समस्त ग्राम पंचायत अधिकारियों की बैठक हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी राजन राय ने कहा कि सभी अधूरे पडे़ कार्य जल्द से जल्द पूर्ण किए जाएं। कार्य में शिथिलता पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि कायाकल्प योजना के तहत जो भी कार्य है उसको एक सप्ताह के अंदर मनोयोग से लगकर पूर्ण कराएं। मनरेगा के तहत जो भी बचे हुए कार्य हैं वह भी जल्द से जल्द पूर्ण होने चाहिए। यदि समय सीमा के अंतर्गत कार्य पूर्ण नहीं किए गये तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाऐगी।
उन्होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायत अधिकारी अपने-अपने ग्राम के पंचायत भवन में बैठकर समय दें। किसी भी कार्य के लिए ग्रामीणों को ब्लॉक मुख्यालय तक दौड़ाया न जाय। ग्रामीणों को शासन द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दें जिससे कि वह लाभान्वित हो सके। इस अवसर पर राकेश कुमार यादव, विनीत सिंह, संजय कुमार यादव, परविंद मौर्या, रेनू भारती, प्रमोद कुमार, कृष्ण मुरारी यादव, शैलेंद्र मौर्य, मानस राय, मनोज सिंह, संतोष कुमार यादव, सुरेंद्र यादव, मनोज यादव, संतोष कुमार, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-राहुल यादव