फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय ब्लाक के खंड विकास अधिकारी कार्यालय स्थित मीटिंग कक्ष में बीडीओ विमला चौधरी की अध्यक्षता में समस्त एडीओ ग्राम पंचायत ग्राम विकास अधिकारों तकनीकी सहायक अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी की उपस्थिति में साप्ताहिक बैठक हुई। बैठक में बीडीओ ने प्रत्येक गांव के ग्राम पंचायत अधिकारियों से एक एक बिन्दु पर अभिलेखीय रजिस्टर का अवलोकन कर शासन द्वारा निर्देशित महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की और प्रगति की जानकारी ली।
ग्राम विकास से मनरेगा प्रधान मंत्री आवास निर्माण के प्रगति एव मजदूरी भुगतान की स्थिति की जानकारी ली। गावों में सरकारी भूमि पर हुए पौध रोपण के बाद जीवित पौधों की जानकारी ली। साथ ही माडर्न गांव के रूप में चयनित गांव में शौचालय जीओ टैग की स्थिति का अवलोकन किया। समस्त एडीओ को निर्देशित करते हुए खण्ड विकास अधिकारी ने कहा कि एडीओ अपने नामित गांव में हो रहे विकास कार्याे का स्थलीय निरीक्षण कर अगली बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करें। साथ ही पौध रोपण सहित प्रधान मंत्री आवास निर्माण कार्य की स्थिति से अवगत कराएं। रोस्टर के अनुसार अपने पंचायत कार्यालय पर बैठकर ग्रामीणों की समस्या का निस्तारण करायें। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित होगी। इस अवसर पर एडीओ राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, राजीव मौर्य, अखिलेश, अरबिन्द, शैलेन्द्र, बृजेश, विजय चंद, अभिमन्यु, अशोक सिंह, सुनील गोड़, अरुण यादव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय