संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खन्ड मिर्जापुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत बीनापारा में शनिवार को अन्नपूर्णा भवन का ब्लाक प्रतिनिधि बलवंत यादव, बीडिओ राजन राय व पूर्ति निरीक्षक मनोज सिंह ने फीता काट कर उद्घाटन किया। लोगों को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी राजन राय ने कहा कि अन्नपूर्णा भवन खोलने से अब ग्रामीणों को भटकना नहीं पड़ेगा। हर सुविधा एक जगह ही मिल सकेगी। समय-समय पर यह भवन खुलेगा जिससे ग्रामीणों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। इस अवसर पर अनुपम पांडेय, संदीप अस्थना, विनीत सिंह, राकेश यादव, संजय कुमार यादव, लाल यादव, शफीकुर्रहमान, महमूदुल हसन, बेलाल अहमद, कमलेश यादव, सुरेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-राहुल यादव