आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निज़ामाबाद थाना क्षेत्र स्थित नेवादा ग्राम के बनवासी समाज के लोगों ने एक जुलाई को संदिग्ध अवस्था में 27 वर्षीय अजय की संदिग्ध मौत के संबंध में पुलिस अधीक्षक से मिलकर घटना की जांच कराकर कार्यवाही करने की गुहार लगायी।
मृतक अजय के पिता बच्चन ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर प्रार्थना पत्र दिया। प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि एक जुलाई की रात्रि में अजय की ससुराल नियाऊज खबर मिली कि उसकी मृत्यु हो गयी है। बच्चन के बड़े पुत्र प्रदीप ने पुलिस को सूचना दिया। बच्चन और नेवादा ग्राम के ग्रामीण थाना कोतवाली फूलपुर के अंतर्गत नियाऊज अजय की ससुराल पहुंचे, जहां वह संदिग्ध अवस्था मंे मृत पड़ा था। उसके शरीर पर एक भीगे कच्छे के अलावा कोई वस्त्र नहीं था। पुलिस ने पंचनामा बनवाकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मृतक अजय के पिता बच्चन ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर बताया कि अजय की पत्नी प्रीति ज्यादातर नियाऊज मायके में ही रहती थी और अजय वहीं एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था। बच्चन का आरोप है कि प्रीति फोन से कहीं बातचीत करती थी जिसे लेकर दोनों में तनाव था और कई बार लड़ाई झगड़ा भी हो चुका है। बच्चन ने प्रार्थना पत्र में मांग किया है कि अजय की संदिग्ध स्थिति में मृत्यु की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट उपलब्ध कराकर विधिक कार्यवाही की जाय। इस मौके पर रामबली, अर्जुन, राजेश, प्रदीप, कमलेश, संजय, कौशल्या, रीना, माधुरी, दुर्गावती, रीता, गुड्डी आदि मौजूद रहीं।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार