लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लालगंज में राष्ट्रीय गीत वन्देमातरम का गायन किया गया। राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में महाविद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापकों एवं छात्र, छात्राओं के बीच राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का गायन किया गया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर ऋषिकेश सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय गीत वन्देमातरम की रचना बंकिम चन्द्र चटर्जी द्वारा 7 नवंबर 1875 को अक्षय नवमी के शुभ अवसर पर की गयी थी जो बाद में 1882 मंे उपन्यास ‘आनन्दमठ’ में भी प्रकाशित हुई। स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान यह गीत अंग्रेजों के विरुद्ध संघर्ष का प्रतीक बन गया था। महाविद्यालय की प्राध्यापिकाओं डॉ.दीपमाला मिश्रा, डॉ.दुर्गावती सिंह, डॉ.लक्ष्मी वंदना विश्वकर्मा और डॉ.प्रतिमा दूबे ने राष्ट्रीय गीत वन्देमातरम का सस्वर गायन किया। संपूर्ण कार्यक्रम का संयोजन डॉ.अतुल कुमार यादव और डॉ.सुनील कुमार सिंह ने किया।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद