आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शहर के मुख्य चौक स्थित श्री बिहारी जी मंदिर में दीपावली के दूसरे दिन शुक्रवार को अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें 56 भोग का दर्शन व गोवर्धन पूजा के बाद देर शाम तक दर्शन व भंडारे का प्रसाद का वितरित किया गया।
इस दौरान घंट-घड़ियाल की ध्वनि के बीच बांके बिहारी का जयकारा लगता रहा। प्रभु की झांकी दर्शन के लिए रात तक श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला चलता रहा। वहीं शाम से भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें कढ़ी-चावल के अलावा पूरी, कचौड़ी, सब्जी आदि को शामिल किया गया था।
महिलाओं के लिए मंदिर के अंदर और बाकी सभी के लिए मंदिर के बाहरी परिसर में भंडारे की व्यवस्था की गई थी। आयोजकों की ओर से कार्यकर्ताओं को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई थी। मंदिर प्रबंधन से जुड़े संत प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि केवल महिलाओं के लिए मंदिर के अंदर भंडारे की व्यवस्था की गई थी।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार