नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर विभिन्न योजनाओं की दी जानकारी
वाराणसी (सृष्टि मीडिया)। बैंक ऑफ बड़ौदा वाराणसी क्षेत्र ने बैंक मित्रों और बीसी सखी का सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस दौरान मुख्यातिथि के रुप में टीपी सिंह उप महाप्रबंधक, लखनऊ अंचल बैंक ऑफ बड़ौदा एवं नीलमणि क्षेत्रीय प्रमुख वाराणसी क्षेत्र तथा क्षेत्रीय प्रमुख हरिशंकर प्रसाद उपस्थित रहे।
सैकड़ों लोगों की रही उपस्थिति
इस दौरान टीपी सिंह ने क्षेत्र के लगभग 155 बैंक मित्रों एवं बीसी सखियों को उनके कार्य के उत्कृष्ट कार्यों हेतु प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया। साथी उनके समाज में योगदान के प्रति भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस जगह तक बैंकिंग की पहुंच नहीं है वहाँ हमारे बैंक मित्र और विशेष्य की बैंकिंग सेवाओं को मुहैया करा रहे हैं। इसी क्रम में बैंक मित्रों द्वारा एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना और बैंक ऑफ बड़ौदा के विभिन्न उत्पादों की जानकारी यथा बॉब वर्ल्ड, एपीवाई आदि की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान बीसी सखियों एवं बैंक मित्रों द्वारा उनकी सफलता की कहानी उन्हीं की जुबानी प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम के अंत में उप-क्षेत्रीय प्रमुख द्वारा सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापन के साथ इस कार्यक्रम का समापन किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के 800 से भी अधिक बैंक से जुड़े लोग उपस्थित रहे।