आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। लछिरामपुर स्थित उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के परिसर में प्रबंधक राजेश श्रीवास्तव को सेवानिवृत्त होने पर अच्छे कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। बैंक के अधिकारियों, कर्मचारियों ने माल्यार्पण कर उन्हें अंगवस्त्रम और उपहार भेंट किया।
क्षेत्रीय प्रबंधक जीके श्रीवास्तव ने राजेश श्रीवास्तव के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें कर्मयोगी बताया और कहा कि उन्होंने सदैव बैंक हित को प्रमुखता देते हुए कार्य किया। अपने प्रसंशनीय कार्यों से वे बैंक ग्राहकों में भी लोकप्रिय हैं, जिसके लिए वे सदैव याद किए जाएंगे।
इस मौके पर रामेश्वर सिंह, शशिकांत श्रीवास्तव, डीएन सिंह, अनुज श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार सिंह, विशाल गुप्ता, राजेश श्रीवास्तव, आशुतोष पांडेय, विशाल त्रिपाठी, दीपिका, भारती, बबलू कुमार, आनंद यादव, इन्द्रसेन सिंह, दिनेश राय, अटल बिहारी चौबे, राधामोहन दास, सीताराम अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुभाष चंद्र तिवारी कुंदन और आभार प्रदर्शन शाखा प्रबंधक दीपक चौबे ने किया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार