आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नेक्स्ट परीक्षा को लेकर शिवालिक आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के बीएएमएस के छात्रों ने कालेज परिसर में प्रदर्शन करते हुए नए गैजेट के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया। छात्रों ने कहा कि जिस प्रकार एमबीबीएस के छात्रों के लिए यह नियम वापस किया गया है उसी प्रकार हमारी भी सुनवाई हो। इस मौके पर कॉलेज के विभिन्न विभागों के छात्रों ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया।
गैजेट नोटिफिकेशन आयुष छात्र को साढ़े पांच साल पढ़ने के बाद फिर एक एग्जिट एग्जाम देना होगा यह प्रोसीजर एमबीबीएस के लिए भी लाया था पर उनके आंदोलन के बाद हटा लिया गया। इससे बच्चों का भविष्य अंधकार में होगा। कोरोना में सबकी पढ़ाई पर गहरा असर पड़ा है फिर यह नया नियम छात्रों को मानसिक रूप से परेशान कर रहा है। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर धरना दिया गया। इस मौके पर मो.आबिद अख्तर, प्रियांशु सिंह, विक्रांत, ज़ीशन अली, सलमान, विनोद, बिकल्प सोनकर, अखिलेश यादव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार