पुण्यतिथि पर याद किये गये बलवंत सिंह

शेयर करे

बिलरियागंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के नगवां बहाउद्दीनपुर गाँव निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य नरसिंह सिंह के आवास पर उनके पिताजी स्वर्गीय बलवंत सिंह की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के सभी वर्गों के लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने स्वर्गीय बलवंत सिंह के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि इन्होंने अपने पूरे जीवन काल में समाज के गरीब और असहाय लोगों के लिए हमेशा आगे बढ़कर मदद की। वह समाज में एक मिसाल के रूप में थे। अब उनके अधूरे कामों को उनके पुत्र नरसिंह सिंह को पूरा करना है। यही उनके लिए एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि समाज के अच्छे लोग चले जाते हैं, लेकिन उनके विचार हमारे जीवन में हमेशा जीवित रहते हैं। इस मौके पर भाजपा नेता अखिलेश मिश्रा गुड्डू ,विधायक नफीस अहमद, आईपीएस अनिल सिंह सिसोदिया, प्रधान हरीश पाठक, चंद्रशेखर सिंह, शैलेंद्र तिवारी, गुडलक सिंह, नवनीत सिंह, स्वतंत्र सिंह मुन्ना आदि लोगों ने उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
रिपोर्ट-तारकेश्वर मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *