बलराम यादव पुनः बने सपा के राष्ट्रीय महासचिव

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ (सृष्टिमीडिया़)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बलराम यादव को पुनः राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने पर रविवार को अतरौलिया स्थित सपा कार्यालय पर ब्लॉक प्रमुख चंद्रशेखर यादव द्वारा कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया गया।
ब्लाक प्रमुख चंद्रशेखर यादव ने कहा कि आजमगढ़ हमेशा से समाजवादियों का गढ़ रहा है और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा बलराम यादव को पुनः राष्ट्रीय महासचिव बनाकर उन्होंने उन पर अपना विश्वास जताने का कार्य किया है। उनके इस विश्वास को आजमगढ़ की जनता कायम रखेगी। बलराम यादव सपा के संस्थापक सदस्य हैं। उन्होंने नेताजी के साथ पार्टी को आगे बढ़ाने का कार्य किया है और आगे भी करते रहेंगे। इस मौके पर जगदीश पांडेय, जिला पंचायत सदस्य शीतला निषाद, चंद्रजीत यादव, कन्हैया गौड़, अनिल गौड़, कमला यादव, रणविजय यादव, लक्षिराम वर्मा, नरेंद्र यादव, रामहित यादव, गोविंद पांडेय, घनानंद गिरी आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *