बलिया की डीएम सौम्या अग्रवाल ने वृद्धाश्रमों का जाना हाल

शेयर करे

बोलीं- प्रबंधक और समाज सेवियों से की बातचीत

बलिया। डीएम सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में वृद्धा आश्रम से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। डीएम ने वृद्धा श्रम, गड़वार के प्रबंधक और समाज सेवियों से बातचीत की। उन्होंने डीएम को बताया कि वर्तमान समय में गड़वार में 66 वृद्ध जन रह रहे हैं। जिनमें से 24 का अभी हाल में मोतियाबिंद का आॅपरेशन हुआ है। डीएम ने निर्देश दिया कि इन सभी लोगों को चश्मे की भी व्यवस्था कराई जाए।

जारी किया अपना मोबाइल नम्बर

प्रबंधक घनश्याम सिंह ने बताया कि इस वृद्ध आश्रम में सभी प्रकार की सेवाएं निशुल्क प्रदान की जाती हैं। साथ में वृद्ध जनों को जिन्हें अपने परिवार में किसी भी तरह की समस्या है या उनके संतानों द्वारा उन्हें छोड़ दिया गया है। उन्हें लाने के लिए वाहन की भी व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि ऐसे वृद्ध जन जो परिवार द्वारा छोड़ दिए गए। किसी प्रकार की भी समस्या होने पर उनके मोबाइल नंबर 9415681335, 9696 839707 पर संपर्क कर सकते हैं।

जल जमाव की समस्या का लिया संज्ञान

डीएम ने कल बसंतपुर स्थित पुलिस चौकी का निरीक्षण किया। बारिश के समय में वहां पर जल जमाव की समस्या हो जाती है। इस कारण से यह वृद्धा-श्रम इस समय संचालित नहीं हो रहा है। डीएम ने बताया कि विजईपुर रेगुलेटर के बन जाने से इस वृद्ध आश्रम से जलजमाव की समस्या खत्म हो जाएगी। जिससे बसंतपुर, वृद्ध आश्रम अगले वर्ष से कार्य करना शुरू कर देगा। बैठक में समाज कल्याण अधिकारी, एएसपी के अतिरिक्त गड़वार आश्रम के प्रबंधक और सामाजिक सेवक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *