सेवा सप्ताह के तहत बजरंग दल ने किया पौधारोपण

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर विश्व हिन्दू परिषद की युवा शाखा बजरंग दल आर्यमगढ़ की ओर से श्रीकृष्ण गौशाला पहाड़पुर व शिवशक्ति मंदिर हीरापट्टी में पौधरोपण कर अभियान का आगाज जिला संयोजक बजरंगदल शशांक तिवारी के नेतृत्व में गुरूवार को किया गया। अभियान का शुभारंभ बजरंगदल के प्रांत सह संयोजक गौरव रघुवंशी द्वारा करते हुए पहले दिन सैकड़ों पौधे रोपे गए और अधिक से अधिक लोगों से इस अभियान में सहयोग की अपील की गई।
बजरंगदल के विभाग संयोजक कुंवर गजेन्द सिंह ने बताया कि बजरंगदल द्वारा प्रत्येक छह महीने पर देश भर में सेवा सप्ताह चलाया जाता है, यह अभियान 23 से 30 जुलाई तक चलेगा और सेवा के विषय के रूप में मठ मंदिर व तीर्थ स्थलों पर वृक्षारोपण करने का निर्णय लिया गया है और जिले भर के प्रमुख मंदिरों पर बजरंगियों द्वारा पौधे लगाए जाएंगे। प्रांत सह संयोजक गौरव रघुवंशी ने कहा कि एक वृक्ष हम सबको वर्ष भर में 30 लाख रुपये तक की ऑक्सीजन प्रदान करता है साथ ही साथ वातावरण को संतुलित रखने में अत्यंत सहायक होता है इसलिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की आवश्यकता है। इस अवसर पर विहिप के प्रान्त सेवा प्रमुख अशोक अग्रवाल, प्रान्त उपाध्यक्ष गोरक्षा दीनानाथ सिंह, जिला कोषाध्यक्ष आशीष गोयल, जिला सह मंत्री विहिप संतोष गुप्ता, जिलाध्यक्ष गोरक्षा मनोज सिंह, जिला सेवा प्रमुख रविन्द्र पांडेय,, नगर कार्याध्यक्ष अरविंद मोदनवाल, समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *