जमानत की शर्तों का उल्लंघन और गलत प्रक्रिया का आरोप
भदोही (सृष्टि मीडिया)। शातिर अपराधियों की जमानत निरस्तीकरण के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अब तक कुल 13 अपराधियों की जमानत निरस्त हो चुकी है। जमानत की शर्तों का उल्लंघन करने वाले व गलत प्रक्रिया से जमानत का लाभ प्राप्त करने वाले अपराधियों की जमानत निरस्त करने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने पेशेवर जमानतदारों पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।
सुनें एसपी की
भदोही के एसपी डॉ. अनिल कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि जमानत की शर्तों का उल्लंघन और गलत प्रक्रिया से जमानत का लाभ लेने वाले आरोपियों की जमानत निरस्त कराई जाए। शातिर चोर व गैंगस्टर अभियुक्त राजू बनवासी के जमानतदारों ने स्वेच्छा से अपनी जमानत वापस लेने का शपथ पत्र न्यायालय में दाखिल किया। पुलिस की पैरवी के फल स्वरूप न्यायालय ने अभियुक्त की जमानत निरस्त करते हुए एनबीडब्ल्यू जारी किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस की पैरवी के कारण अब तक कुल 13 अभियुक्तों की जमानत न्यायालय से निरस्त कराई जा चुकी है। इन अभियुक्तों में चोरी, शस्त्र, गैंगस्टर जैसे अपराधों से जुड़े अपराधी शामिल रहे हैं। बीते दिनों भदोही पुलिस ने फर्जी जमानतदारों पर भी बड़ी कार्रवाई की थी। बड़ी संख्या में कई फर्जी जमानतदारों को गिरफ्तार किया गया था। वहीं अब जो पेशेवर जमानतदार हैं उन पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया है कि ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।