माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला के परिसर में बनाया गया सार्वजनिक शौचालय की साफ सफाई न होने से भारी दुर्गंध उठ रही। जिससे आसपास के लोगों का रहना मुश्किल हो गया है जबकि कई बार साफ सफाई को लेकर लोगों ने ब्लॉक के अधिकारियों को अवगत भी कराया लेकिन शौचालय की साफ सफाई न होने से महिला और पुरुष शौचालय दोनों में इस कदर गंदगी फैली हुई है की आसपास के लोगों का दुर्गंध से खडा होना मुश्किल है।
सरकार ने लाखों का बजट खर्च कर लोगों के सुविधा के लिए और पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए सार्वजनिक शौचालय और व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण कराया गया है लेकिन सरकार किया मानसा ठीक तरह से जमीन पर नहीं उतरी है अधिकारी और कर्मचारी भी नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। सीएचसी में प्रतिदिन तिमारदार अपने मरीजों के इलाज के लिए पहुंचते हैं सामने स्थित थाने पर फारीयादी आते है आस पास के लोग भी इसी शौचालय का प्रयोग करते हैं लेकिन शौचालय के पास दुर्गंध के चलते प्रवेश करना कठिन है कई बार इसकी साफ सफाई को लेकर लोगों ने ब्लॉक के अधिकारी और कर्मचारियों को अवगत भी कराया लेकिन साफ सफाई सुनिश्चित भी नहीं की गई। वहीं मतलूबपुर ग्राम सभा में कई महीनों से सफाई कर्मियों का नियुक्त न होने से साफ सफाई नही हो पा रही जबकि सार्वजनिक शौचालय के आसपास थाना, अस्पताल, बीआरसी पर हमेशा लोगो का आना-जाना होता है और इसी सार्वजनिक शौचालय का लोग प्रयोग करते हैं। लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर इसके साफ-सफाई सुनिश्चित करने की मांग की है। इस मौके पर दिनेश पाण्डेय, शशांक पाण्डेय, अतुल तिवारी, धर्मू गिरि, विपुल, दुर्गा, वीरेन्द्र उपाध्याय, अमरजीत यादव, रोहित पाण्डेय, सुरेश गौड आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-श्यामसिंह