आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेश ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल की 38वी पुण्यतिथि मंगलवार को तमसा प्रेस क्लब में मनाई गयी। पत्रकारों ने बालेश्वर लाल के चित्र पर माल्यार्पण पुष्पांजलि अर्पित कर उनके कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष बृज भूषण उपाध्याय ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के कार्य एवं उसके उद्देश्य से पत्रकारों को परिचित कराते हुए कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल की सोच थी कि गांव में रहने वाले ग्रामीण जो शासन की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने एवं जनता की समस्याओं को शासन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं। उन्हें एक सूत्र में बांधकर उनकी समस्याओं को भी शासन तक पहुँचाया जाय। उन्होंने ने कहा उनके विचारों से प्रेरणा लेकर हमें संगठन को मजबूत करने की जरूरत है।
कार्यक्रम में पत्रकारिता क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों को बावू बालेश्वर लाल सम्मान से सम्मानित किया गया। वहीं पर सदर तहसील अध्यक्ष देवेंद्र मिश्र ने अपनी तहसील इकाई की तरफ से जिलाध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय व संचालन कृष्ण मोहन उपाध्याय ने किया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार