जयंती पर याद किए गए बाबू बागेश्वर

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शहर के बागेश्वर नगर स्थित कृष्णा कालेज में बाबू बागेश्वर यादव की जयंती समारोह का आयोजन शुक्रवार को किया गया। जिसमे विद्यालय के बच्चों द्वारा बाबूजी के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कर गीत संगीत प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाबू बागेश्वर के पौत्र व आम आदमी पार्टी के पूर्वांचल प्रांत के अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि बाबूजी ने जीवनपर्यंत अत्याचार के खिलाफ संघर्ष किया और पीड़ित समाज को एकजुट करने में अपना सर्वाेच्च न्यौछावर कर दिया। दीवानी बार के पूर्व अध्यक्ष दयाराम यादव ने कहा कि बाबूजी ने हमारे समाज को रामनरेश यादव व ंचद्रजीत यादव जैसे युवाओं को उस दौर में तैयार करके दिया और हमेशा दबे कुचले की सेवा में अग्रसर रहना सीखाया। पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजनेत यादव ने कहाकि यह बाबू बागेश्वर यादव की ही देन है कि जनपद आजमगढ़ सहित पूर्वांचल के जिलों में पिछड़े एकजुट होकर समाज के उत्थान के कार्यक्रम चला रहे हैं। कार्यक्रम के आयोजक हेमंत गौतम कृष्णा ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रविन्द्र यादव व संचालन इसरार अहमद ने किया। इस मौके पर दुबरी यादव, हरिहर चौहान, राम प्रसाद यादव, राजनेत यादव प्रधान, विमला यादव, एड उषा गौड, एड सरोज, एड विजय यादव, रामरूप यादव, सतीश यादव, दीपक चौहान, रामजीत यादव, अतुल यादव, राम सिंह, संतोष, डा विजय, रमेश पांडेय, एमपी यादव, अनिल यादव आदि शामिल रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *