आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रविवार को खाटू के बाबा श्याम का प्रथम झूलनोत्सव कार्यक्रम श्रीनाथजी श्याम भक्त मंडल आजमगढ़ द्वारा बेलइसा स्थित रायल उत्सव में धूमधाम से मनाया गया। बाबा की हरियाली श्रृंगार के साथ ही साथ श्याम बाबा, श्री श्रीनाथजी, हनुमान जी, कृष्ण एवं राधा की अनुपम छवि झूले पर विराजमान थी। हरियाली श्रृंगार की सुंदर सजावट कोलकाता दिल्ली एवं बनारस से पधारे कलाकारों द्वारा किया गया था। इस दौरान बाबा श्याम का कीर्तन भी आयोजित था।
कीर्तन की शुरुआत सर्वप्रथम स्थानीय भजन सम्राट एवं श्याम बाबा के अनन्य भक्त सुमित गोयल द्वारा गणेश वंदना से गणपति महाराज को कीर्तन में पधारने की अर्जी लगायी गयी। तत्पश्चात दूसरे कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के मुख्य जजमान अतुल कुमार अग्रवाल मुन्ना बाबू ने बताया कि मंडल के सभी सदस्य श्याम प्रेमी पिछले 2 महीने से इस कार्यक्रम को खूबसूरत बनाने के लिए काफी मेहनत कर रहे थे। श्री श्रीनाथजी श्याम भक्त मंडल की तरफ से भक्तों के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया था जिसे लोगों ने ग्रहण किया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार