लालगंज आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। राष्ट्रीय बहुजन चेतना मिशन के तत्वाधान में बाबा साहब डाक्टर भीम राव अंबेडकर का देवगांव में धूमधाम से परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस मौके पर की चेतना जुलूस व पदयात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जो देवगांव बाजार में भ्रमण किया। साथ चल रहे लोगों ने बताया कि इसका मूल उद्देश्य यह है कि बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर के किए गए कार्यों का स्मरण करते हुए अधिक से अधिक लोगों को बाबा साहब के व्यक्तित्व के प्रति जागरूक किया जाए।
प्रतिवर्ष 6 दिसंबर को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में बाबा साहब का परिनिर्वाण दिवस मनाते हुए राष्ट्रीय बहुजन चेतना मिशन द्वारा जुलूस में उनसे संबंधित गीत बजाए गये तथा वक्ताओं ने उनके कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इसमें बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के समाज के प्रति किए गए संघर्ष तथा उनके द्वारा किए गए कार्य व समाज के उत्थान का स्मरण किया गया। यात्रा देवगांव बाजार के उसरौली से शुरू हुई तथा देवगांव नहर तिराहा से वापस होकर त्रिमुहानी से मुड़कर जंगी मोड़ तक गई तथा पुनः वापस उसरौली पहुंकर समाप्त हुई।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद