अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के लोहरा में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राज कपूर पूर्वांचल के नेतृत्व में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती धूमधाम व हर्षाेल्लास के साथ केक काटकर मनाई गयी। मुख्य अतिथि सपा के राष्ट्रीय महासचिव बलराम यादव एवं विशिष्ट अतिथि आलापुर के सपा विधायक त्रिभुवन दत्त रहे। संयुक्त रूप से केक काटकर एक दूसरे को खिलाया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
सपा विधायक त्रिभुवन दत्त ने कहा कि 14 अप्रैल को भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में बाबा साहब की जयंती मनाई जाती है। आज जो समाज में एक नई चेतना दिखाई पड़ रही है, इससे स्पष्ट होता है कि आने वाले समय में समाज मजबूती लाने का कार्य करेगा। समतामूलक समाज का नारा देने वाले बाबा साहब के सपनों का भारत एक भारत श्रेष्ठ भारत आज उनके आदर्शों व उनके संविधान पर चल रहा है। दबे कुचले शोषित वंचित समाज को एक नई दिशा देने का उन्होंने कार्य किया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख चंद्रशेखर यादव, मदन यादव सहित क्षेत्र के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद