रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कस्बे के स्टेट बैंक के समीप स्टेट हाइवे पर गुरुवार को बस से नीचे गिरने से बीटेक छात्र की कुचल कर मौत हो गई। छात्र अपने साथी के साथ दीपावली की छुट्टी पर रोडवेज बस से घर जा रहे थे।
मऊ जनपद के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के चितरईपुर निवासी अनीस राम 20 वर्ष जो जौनपुर में रहकर बीटेक की पढाई कर रहा था। दीपावली की छुट्टी होने पर गुरुवार को रोडवेज की बस से अपने साथी संदीप राम 21 वर्ष के साथ घर जा रहा था। कस्बे के स्टेट बैंक के समीप पहुंचते ही अनीस बस की सीट से उठा और बस के दरवाजे के पास पहुंचा चालक ने समझा उतरना है इसलिए बस रोक दिया। तब तक अनीस उतरने के लिए पांव नीचे रखा त्यों ही बस के पायदान में पैर फंस गया और गिर पड़ा। इधर बस चल पड़ी और अनीस पहिए से कुचलकर मौके पर ही दम तोड़ दिया। नागरिकों के चिल्लाने पर बस रुकते ही साथी संदीप भी नीचे उतरा। सूचना पाकर पहंुची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मृतक की मोबाइल के आधार पर परिजनों को सूचना दी।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा