आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता मंे आज कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी 1 जून को होने वाली उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड की परीक्षा को सकुशल, निष्पक्ष एवं पारदर्शीपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के दृष्टिगत सभी केंद्र व्यवस्थापकों, स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस विभाग के साथ तैयारियों के संबंध में बैठक की गई।
जिलाधिकारी ने बताया है कि उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड जनपद ़ में 1 जून को (दो सत्रों में पूर्वान्ह 9 बजे से 12 बजे तक एवं अपरान्ह 2 बजे से 5 बजे तक) जनपद में निर्धारित 23 परीक्षा केन्द्रों पर संचालित होनी है, जिसमें कुल 10961 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। उक्त परीक्षा बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झॉसी द्वारा आयोजित कराया जा रहा है। उन्होने निर्देशित किया है कि परीक्षा की सुचिता बनाए रखने के लिए शासनादेश में दी गयी व्यवस्था के अनुसार 2 परीक्षा केन्द्रो पर एक केन्द्र प्रतिनिधि तथा प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर 1 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करें।
उन्होने निर्देश दिया है कि निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा की सुचिता बनाए रखने, परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करने एवं शान्ति/विधि-व्यवस्था सुनिश्चित करने व परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा सामग्री पहुँचाने व परीक्षा के उपरान्त संकलन हेतु केन्द्र प्रतिनिधि एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती करना सुनिश्चित करें। उक्त के अतिरिक्त केन्द्र प्रतिनिधियों की तैनाती आरक्षित के रूप में की गयी है, जो परीक्षा तिथि को प्रातः 5 बजे कोषागार कार्यालय परिसर में उपस्थित रहेंगे। उन्होने निर्देश दिया है कि सभी सम्बन्धित केन्द्र व्यवस्थापक/केन्द्र प्रतिनिधि/स्टैटिक मजिस्ट्रेट बैठक के बाद अपने केन्द्र का भ्रमण करना सुनिश्चित करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, मुख्य कोषाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव, सभी केंद्र व्यवस्थाप, स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं समस्त संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
इनसेट-
कहीं भी जाम की स्थिति नहीं होनी चाहिए-जिलाधिकारी
आजमगढ़। जिलाधिकारी ने एसपी ट्रैफिक को निर्देश दिया कि जनपद में कहीं भी जाम की स्थिति नही होना चाहिए। उन्होने कहा कि ड्यूटी में लगे समस्त अधिकारी, कर्मचारियों के पास पहचान पत्र अवश्य होना चाहिए। उन्होने कहा कि ड्यूटी में लगे कोई भी अधिकारी, कर्मचारी छुट्टी पर नही रहेगा। उन्होने कहा कि पर्यवेक्षक परीक्षा से एक दिन पूर्व परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर उसकी व्यवस्था देख लें।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार