लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय क्षेत्र के दौना जेहतमंदपुर में सनराइज क्लब के सौजन्य से 20वें वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट दो दिनों तक चला। टूर्नामेंट में अंतर्जनपदीय टीमों सहित कुल 12 टीम ने प्रतिभाग किया। सोमवार की देर रात आजमी स्पोर्ट्स क्लब मिर्जापुर आजमगढ़ तथा इलाहाबाद के खिलाड़ियों पर आधारित गोल्डन कलेक्शन एंड रेडिमेड सेंटर लालगंज की टीम ने फाइनल में प्रवेश किया। देर रात दो बजे खेले गए मुकाबले में आजमी स्पोर्ट्स क्लब की टीम ने 25-8 से गोल्डन कलेक्शन को शिकस्त देकर फाइनल मुकाबला जीत लिया।
मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार विनर आजमी स्पोर्ट्स के अजलान को प्रदान किया गया। विजेता टीम को 20 हजार रूपए नकद व ट्राफी तथा उपविजेता टीम को 12 हजार रूपए नकद तथा ट्रॉफी प्रदान की गई। मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार आज़मी स्पोर्ट्स टीम के अल्तमश को आंगन ढाबा की ओर से साइकिल प्रदान की गई। इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन मोहम्मद सादिक महाप्रधान मुर्की जौनपुर और समाजसेवी शफीक अहमद उर्फ अच्छन ने संयुक्त रूप से किया। स्थानीय मैच में सनराइज क्लब दौना ने हुजैफा क्लब को पराजित करके लोकल प्रतियोगिता का फाइनल जीता। कमेंट्री मोहम्मद जाहिद बम्हौर तथा अंपायरिंग के कर्तव्य डॉक्टर शारिक बिंदवल, जाहिद बिलरियागंज व मुर्की के फहीम अहमद ने अदा किये। टूर्नामेंट का समापन हाफिज रिजवान उर्फ ठुन्नू व हाफिज सोहैब उर्फ मुन्नू ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर कमेटी के मोहम्मद साकिब, मोहम्मद नोमान, मोहम्मद आमान, मोहम्मद जैद, फहीम अहमद, मोहम्मद अयान, शहाबुद्दीन उर्फ शब्बू, जियाउद्दीन उर्फ चुन्नू, हाफिज इरफान अहमद, सुफियान अहमद उर्फ झूरी, सगीर अहमद, मंसूर अहमद प्रधान आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद