बैडमिन्टन प्रतियोगिता में आजमगढ़ विजेता व कमिश्नरेट वाराणसी उपविजेता

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। 41वीं अन्तर-जनपदीय बैडमिन्टन प्रतियोगिता 2023 वाराणसी जोन का समापन पुलिस महानिरीक्षक अखिलेश कुमार द्वारा पुलिस लाईन्स आजमगढ़ में विजेता टीम के खिलाड़ियो को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।
तीन दिवसीय प्रतियोगिता 6 से 8 नवम्बर तक चली, जिसमें वाराणसी जोन के कुल 9 जनपदों के कुल 80 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया था। जनपद आजमगढ़ से 14, जौनपुर व गाजीपुर से 11-11, कमिश्नरेट वाराणसी व मिर्जापुर से 9-9, सोनभद्र व भदोही से 8-8 तथा जनपद मऊ व बलिया से 5-5 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया गया।
पुरूष वर्ग के डबल ओपन में फाइनल विजेता टीम जनपद आजमगढ़ के रवि कुमार गुप्ता व दिनेश सिंह तथा उपविजेता जनपद वाराणसी रही। ओपन सिंगल में फाइनल विजेता टीम जनपद वाराणसी के गोविन्द यादव तथा उपविजेता जनपद सोनभद्र रही।
महिला वर्ग के डबल ओपन में फाइनल विजेता टीम जनपद गाजीपुर के आकांक्षा बौद्ध व स्मिता तथा उपविजेता जनपद आजमगढ़ रही। ओपन सिंगल में फाइनल विजेता टीम जनपद गाजीपुर के आकांक्षा बौद्ध तथा उपविजेता जनपद सोनभद्र रही।
45 $ वेटरन्स के डबल ओपन में फाइनल विजेता टीम जनपद वाराणसी के सीओ राजकुमार सिंह व राकेश सोनी तथा उपविजेता जनपद आजमगढ़ रही। ओपन सिंगल में फाइनल विजेता टीम जनपद वाराणसी के बृजेश सिंह तथा उपविजेता जनपद आजमगढ़ रही।
राजपत्रित अधिकारी के डबल ओपन में फाइनल विजेता टीम जनपद वाराणसी के सीओ राजकुमार व गोविन्द यादव तथा उपविजेता जनपद आजमगढ़ रही। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अरूण कुमार दीक्षित, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात संजय कुमार व क्षेत्राधिकारी नगर गौरव शर्मा के साथ अन्य पुलिस अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *