दीपावली से पहले आजमगढ़ की टीम ने बिखेरी प्रतिभा की रोशनी

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मंडलीय विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024 के चैंपियनशिप का खिताब जीतकर आजमगढ़ की टीम ने दीपावली से पहले ही अपनी प्रतिभा की रोशनी बिखेर दी। रविवार को शिब्ली नेशनल इंटर कालेज में समापन अवसर पर इसकी घोषणा की गई। आजमगढ़ 305 अंकों के साथ मंडल में चौंपियन बना, मऊ जनपद 228 अंकों के साथ द्वितीय स्थान और 155 अंकों के साथ बलिया की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं व्यक्तिगत चौंपियनशिप में अंडर-19 बालक वर्ग दिलीप सैनी मऊ, अंडर-19 बालिका वर्ग में मुस्कान बानो आजमगढ़, अंडर 17 बालक वर्ग महेश यादव आजमगढ़, अंडर 17 बालिका वर्ग में प्रिया पाल मऊ, अंडर 14 बालक वर्ग में श्रवण कुमार बलिया, अंडर 14 बालिका वर्ग मे प्रीति आजमगढ़ ने अपने-अपने वर्ग में चौंपियन होने का गौरव प्राप्त किया।
समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिब्ली इंटर कालेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष अबूशाद शम्सी, विशिष्ट अतिथि प्रबंधक डा. मोहम्मद अजमल रहे, जबकि अध्यक्षता प्रधानाचार्य ने की। मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल और खिलाड़ी शिक्षा और शिक्षालय एक-दूसरे के पूरक हैं। मंडलीय क्रीड़ा सचिव दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि चयनित बच्चे मंडल की टीम के सदस्य के रूप में 4 से 8 नवंबर को वाराणसी के बड़ा लालपुर स्टेडियम में प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रवीण सिंह, प्रधानाचार्य जेड नुरुल्लाह, रामजन्म दुबे, सूर्य प्रकाश यादव, विनोद सिंह, भूपेश सिंह, रामजन्म, अबरार अहमद, सुरेंद्र कुमार सिंह, अमित कुमार, हितेश कुमार, नरेंद्र यादव, राकेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *