सभी मंदिरों पर पुलिस को सिविल ड्रेस में तैनात किया गया : एसपी
आजमगढ़ (सृष्टि मीडिया)। जिले की पुलिस महाशिवरात्रि की तैयारियों में जुट गई है। महाशिवरात्रि के अवसर पर जिले में भक्तों को किसी तरह की समस्या न हो इसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। जिले के एसपी अनुराग आर्य ने पुलिस के आला अधिकारियों और थानेदारों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जिससे जिले में शांतिपूर्वक ढंग से महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जा सके।
ड्रोन से होगी निगरानी
जिले के एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर जिले के 120 संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है। इसके साथ ही जिले में 21 जुलूस निकलते हैं। इसके साथ ही जिले में 108 ऐसे स्थान हैं जहां पर मेले लगते हैं। यह इलाके मंदिर के आस-पास हैं। एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि जिले में 244 शिव मंदिर हैं जिनमें 85 बड़े और प्रमुख मंदिर हैं। इन सभी मंदिरों पर पुलिस को सिविल ड्रेस में तैनात किया गया है। इसके साथ ही मंदिरों में महिलाओं की संख्या मंदिर पर ज्यादा आती है। इसे ध्यान में रखते हुए एंटी रोमियो को भी तैनात किया गया। पीएससी और पुलिस की टीम को लगाया गया है। इसके साथ ही 112 की गाड़ियों को लगाया गया है। भंवरनाथ मंदिर में भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक और पुलिस को लगाया गया है। इसके साथ ही सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी कराई जाएगी, जिससे श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। रात दो बजे से ही पुलिस का डिप्लाइमेंट शुरू कर दिया जाएगा।