आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने बुधवार को हरिऔध कला केन्द्र में फोटो एसोसिएशन द्वारा गलायी गयी फोटो गैलरी का फीता काटकर उद्घाटन किया। जिलाधिकारी द्वारा फोटो गैलरी का अवलोकन किया गया।
फोटो गैलरी में जनपद के प्रमुख, ऐतिहासिक स्थलों तथा पिछले कुछ वर्षाें में निर्मित किये गये मंदुरी एयरपोर्ट, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़, गोरखपुर लिंग एक्सप्रेस वे, राजकीय मेडिकल कालेज आजमगढ़ आदि से संबंधित जानकारियों को फोटोग्राफ्स के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। यह फोटो गैलरी 24 सितम्बर तक आम जनमानस के लिए खुली रहेगी।
इसी के साथ ही हरिऔध कला केन्द्र के ऑडिटोरियम में महिला कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अन्तर्गत 5 से 12 साल तक के बच्चों के मध्य फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में आकांक्षा समिति आजमगढ़ द्वारा फैशन शो का आयोजन किया गया। इसके उपरान्त आकांक्षा समिति द्वारा नूतन जी का हिन्दी स्टोरी टेलिंग का आयोजन किया गया।
इसी क्रम में हरिऔध कला केन्द्र के प्रथम व द्वितीय तल पर शाकभाजी एवं बागवानी प्लांट शो का आयोजन किया गया। मेहंदी कंपटीशन में महिलाओं एवं बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया तथा आजादी का अमृत महोत्सव की डिजाइन से हाथों पर मेंहदी रचाई। इस अवसर पर अंगीरा भारद्वाज, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी मोती लाल, आकांक्षा समिति की अध्यक्ष आदि उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार