देश का नाम रोशन करेंगे ऋषिकेश
अतरौलिया-आज़मगढ़ (सृष्टि मीडिया)। ऋषिकेश यादव पुत्र कमला प्रसाद यादव निवासी कटोही मदियापार का पोस्ट डॉक्टरेट फैलोशिप रिसर्च के लिए नामूर यूनिवर्सिटी बेल्जियम में चयन होने पर क्षेत्र में खुशी की लहर व्याप्त है वही ऋषिकेश यादव के घर पहुंचकर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
ऐसे ली शिक्षा-दीक्षा
बतादें, ऋषिकेश की प्राथमिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय अगया से, जूनियर हाई स्कूल जनता जनार्दन इंटर कॉलेज तेजापुर लोहरा से, हाई स्कूल एवं इंटर की परीक्षाएं पटेल इंटर कॉलेज अतरौलिया से तथा बीएससी एमएससी मैथ से शिब्ली नेशनल इंटर कॉलेज से हुई। शुरू से ही मेहनती व तेज दिमाग के ऋषिकेश यादव CSIR, NIT, GATE, पीएचडी गणित सरदार बल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान सूरत गुजरात से किया। इन्हें पुरस्कार के रुप में बीएम शाह पुरस्कार 2020 बेस्ट ओरल प्रेजेंटेशन पुरस्कार आईआईटी मंडी हिमाचल प्रदेश, एशियन रिसर्च जनरल ऑफ मैथमेटिक्स और एशियन जर्नल आफ प्रोबेबिलिटी एंड स्टैटिक्स 2021 -2020 तथा NIT सूरत गुजरात से रिसर्च पेपर प्रजेंट करने के लिए 2018 में श्रीलंका भी गए थे।
गुरुजनों का जताया आभार
जानकारी के अनुसार, इन्होंने पीएचडी के दौरान 13 रिसर्च पेपर लिखा, 14 वर्कशॉप एस एस टीपी कॉन्फ्रेंस एफडीपी में शामिल हुए। 14 इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में रिसर्च पेपर प्रजेंट किए। यह पांच भाइयों में सबसे छोटे थे तथा सबसे बड़े भाई स्वर्गीय राकेश यादव जिला पंचायत कौशांबी में कार्यरत थे तथा इन्हीं के सहयोग से सभी भाइयों ने शिक्षा दीक्षा ग्रहण किया और ऋषिकेश यादव इस मुकाम तक पहुंचे। इनके भाई सूर्यकेश, इन्द्र केश,चंद्र केश उर्फ गोरे तथा एक बहन है। माता गृहणी और पिता एक किसान हैं। वही ऋषिकांत ने अपने बाबा स्व0 रामदुलार यादव को अपनी उपलब्धि का श्रेय देते है तथा अपने गुरु विष्णु नारायण मिश्रा व रमाकांत नेहर को देते हैं, जिनके निर्देशन में पी एच डी किये।इस मौके पर घर पर बधाई देने वालो का तांता लगा रहा।रिपोर्ट : आशीष निषाद