आयुष ने विद्यालय में प्राप्त किया प्रथम स्थान

शेयर करे

बिलरियागंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर पालिका के जलालपुर गाँव निवासी आयुष सिंह ने सीबीएसई इंटरमीडिएट की परीक्षा में राहुल सांकृत्यायन इंटर कालेज आजमगढ़ में 93.8 प्रतिशत अंक से पूरे कॉलेज में प्रथम स्थान पाकर अपने गांव और क्षेत्र का नाम रोशन किया।
आयुष सिंह ने बताया कि अपनी कड़ी मेहनत और ईमानदारी से अपने दृढ़ संकल्प पर आगे बढे तो सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने कहा कि मैं आगे यूपीएससी की तैयारी करके आईएएस बनकर देश की सेवा करूंगा। उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने बाबा रामसागर सिंह माता-पिता और गुरुजनों को दिया। वहीं क्षेत्र के लोगों ने आयुष के घर जाकर उसको बधाई दिया। इस अवसर पर डा. विजय सिंह, सेराज उर्फ पहलवान, विद्या सिंह राहुल यादव, इम्तियाज आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-तारकेश्वर मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *