आयुर्वेद सिर्फ चिकित्सा ही नहीं, वरन यह एक जीवनशैली: डा.गीता वर्मा

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) के तत्वावधान में राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस एवं धन्वंतरि पूजनोत्सव कार्यक्रम का आयोजन मड़या स्थित एक होटल के सभागार में किया गया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. गीता वर्मा रहीं। सर्वप्रथम अतिथि डॉ.गीता वर्मा, महिला फोरम अध्यक्ष डॉ.आरती सिंह, अध्यक्ष डॉ.अजीम अहमद, पूर्व अध्यक्ष डॉ.वीएस सिंह, डॉ.संतोष मौर्या ने भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण किया। दीप प्रज्वलित तथा आरती करके औपचारिक रूप से कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद डॉ.विभूति मिश्रा के साथ उपस्थित सभी चिकित्सकों ने धन्वंतरि वंदना का गान किया। तत्पश्चात डॉ.आरती सिंह, डॉ.मनीषा मिश्रा, डॉ.श्रेष्ठा अग्रवाल और डॉ.विभा त्रिपाठी ने माल्यार्पण करके अतिथि का स्वागत किया। इसके बाद नीमा गान के साथ कार्यक्रम को गति दिया गया।
मुख्य वक्ता डॉ.संतोष मौर्या ने त्वचा संबंधी बीमारियों पर अपने अनुभव साझा करते हुए उसमें आयुर्वेदिक चिकित्सा से सफलता प्राप्त करने का रहस्य बताया। डॉ.वीके सिंह, डॉ.मनीषा मिश्रा, डॉ. देवाशीष शुक्ला, डॉ. विशालाक्षी मिश्रा, डॉ. मनीष चौबे और डॉ. संतोष मौर्या को मुख्य अतिथि द्वारा प्रतीक चिन्ह और अंग वस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ.गीता वर्मा ने कहा कि आज पूरे देश में राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस और धन्वंतरि जयंती मनाई जा रही है। आयुर्वेद सिर्फ चिकित्सा ही नहीं है, वरन यह एक जीवनशैली है। कार्यक्रम को पूर्व अध्यक्ष डॉ.वीएस सिंह, अध्यक्ष डॉ.अजीम अहमद, पूर्व अध्यक्ष डॉ.डीडी सिंह, आदि ने संबोधित किया। अध्यक्षता डॉ.वीएस सिंह तथा संचालन डॉ.विभूति मिश्रा ने किया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *