माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शनिवार को अहरौला में पहुंची अयोध्या से राम अक्षत यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। वहीं कस्बे के विश्व हिंदू बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भव्य रूप से रथ पर राम लक्ष्मण सीता हनुमान जामवंत की झांकी प्रस्तुत की। डीजे की धुन पर माहौल राममय दिख रहा था। हर तरफ जय श्रीराम के नारे लग रहे थे। हाथ में केसरिया झंडा लिए राम की धुन में लोग झूम रहे थे।
इस दौरान कस्बे के लोग राम अक्षत यात्रा का स्वागत करते हुए आरती उतार रहे थे और अक्षत लेकर अपने घरों में डाल रहे थे। यह अक्षत यात्रा सैकड़ो की संख्या में लोग रामधुन में गाते हुए मतलुबपुर से होते हुए पकड़ी से लेकर चांदनी चौक पहुंची जहां पर अक्षत यात्रा का भव्य स्वागत हुआ। इस मौके पर भाजपा नेता मंडल अध्यक्ष बबलू सिंह, उमाशंकर गुप्ता, अमन अग्रहरि, परिषद चौरसिया, घनश्याम पाण्डेय, राजू मद्धेशिया, रेखा गिरी, सत्येंद्र विभाग प्रचारक राष्ट्रीय सेवक संघ आर्यमगढ़, मनोज बरनवाल, सचिन गुप्ता, नितिन मोदनवाल, प्रहलाद बरनवाल, ओम प्रकाश यादव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-श्यामसिंह