आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। तीसरे दिन मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक योगेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन में खेले जा रहे प्रतियोगिता में शनिवार को अयोध्या मंडल का दबदबा रहा। खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में 14 वर्ष बालक वर्ग में वाराणसी ने बरेली को, कानपुर ने गोरखपुर को, अयोध्या ने मेरठ को और मेजबान आजमगढ़ ने आगरा को पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनायी।
बालक 19 वर्ष में अयोध्या ने बस्ती को, आगरा ने वाराणसी को और गोरखपुर ने मेजबान आजमगढ़ को पराजित कर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया। वहीं बालिका वर्ग में प्रयागराज ने मेरठ को, अयोध्या ने कस्तूरबा बालिका विद्यालय को, वाराणसी ने आगरा को और अलीगढ़ में लखनऊ को पराजित कर सेमीफाइनल खेलने का गौरव पाया। अंडर-19 बालिका वर्ग में अयोध्या ने लखनऊ को, सहारनपुर ने मिर्जापुर को, वाराणसी ने गोरखपुर को पराजित कर स्थान बनाया। इस तरह से अयोध्या मंडल ने चारों वर्ग में सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया। जबकि मेजबान आजमगढ़ एक वर्ग में ही सेमीफाइनल में जगह बना पाया। आयोजन सचिव दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि फाइनल मैच रविवार की सुबह खेले जाएंगे। प्रतियोगिता का समापन सर्वाेदय पब्लिक स्कूल के मैदान पर किया जाएगा जिसमें जनपद के समस्त प्रधानाचार्य खेल प्रेमी और समस्त शारीरिक शिक्षा शिक्षक उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर दिनेश सिंह, सर्वेश सिंह,, भूपेश सिंह, राम जन्म, संजय सिंह, सुरेंद्र कुमार सिंह, अमित कुमार, हितेश कुमार, विनोद सिंह, अभिषेक, समीर आदि शारीरिक शिक्षा शिक्षक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार