विश्व कैंसर दिवस पर किया गया जागरूक

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय अमर शहीद राजा जय लाल सिंह 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ.एसके ध्रुव के नेतृत्व में विश्व कैंसर दिवस पर समाज के लोगों को जागरूक किया गया।
डॉ.ध्रुव ने बताया कि हर साल 4 फरवरी को कैंसर डे मनाया जाता है, इसके पीछे उद्देश्य यह है कि आम लोगों को कैंसर के खतरों के बारे में जागरूक और इसके लक्षण को लेकर जानकारी दी जा सके। विश्व स्वास्थ्य संगठन की पहल पर वर्ष 1933 में पहला कैंसर दिवस जिनेवा, स्विट्जरलैंड में मनाया गया था, तबसे अब तक हर साल कैंसर दिवस पर नई थीम जारी की जाती है। यूनियन फॉर इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल ने विश्व कैंसर दिवस को मनाने का कदम 2008 में उठाया था। विश्व कैंसर दिवस का प्राथमिक लक्ष्य कैंसर से होने वाली बीमारी और मृत्यु को कम करना है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.एस के ध्रुव ने बताया कि कैंसर के मरीजों के साथ भेदभाव किया जाता है। अगर किसी परिवार के किसी सदस्य को कैंसर हो गया तो लोग उसे अकेला छोड़ देते हैं। इसी दूरी को कम करने के उद्देश्य से समाज में लोगों को जागरूक करना है। जिससे इस लक्ष्य को पूरा किया जा सके। इस मौके पर डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *