कैच द रेन के तहत निकाली गयी जागरुकता रैली

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निदेशक भूगर्भ जल विभाग के आदेशानुसार भूजल सप्ताह -2023 आयोजन के अर्न्तगत भूगर्भ जल विभाग खण्ड द्वारा मुख्यालय से भूजल संचयन, संवर्धन एवं इसके संरक्षण हेतु प्रचार-प्रसार गाड़ी को झण्डा दिखाकर राजकीय पालिटेक्निक के शिक्षक ई. कुलभूषण सिंह द्वारा रवाना किया गया।
इस आयोजन पर भूगर्भ जल विभाग के अधिशासी अभियन्ता पीयूष कुमार पाण्डेय, आनन्द प्रकाश हाइड्रोलॉजिस्ट, राशिद अली अवर अभियन्ता एंव कार्यालय के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इस वर्ष के कार्यक्रम का मुख्य विचार विन्दु संकल्प निभाना है, हर एक बूंद बचाना है पर केन्द्रित है।
मण्डल स्तर पर भूगर्भ जल विभाग द्वारा एवं जनपद स्तर पर लघु सिँचाई विभाग द्वारा पूरे सप्ताह विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आयोजित किया जायेगा। भूजल सप्ताह का मुख्य उद्देश भूजल के संचयन, संवर्धन एवं इसके विवेकपूर्ण उपयोग व वर्तमान में उत्पन्न भूजल संकट को रोकने, शहरी क्षेत्रों में वर्षा जल संचयन प्रणाली अपनाने व विभिन्न रिचार्जिंग विधा को अपनाने के प्रयासों पर आधारित है। जल संरक्षण के कार्यों को वृहद स्तर पर भूजल जन-जागरूकता सृजित करने के लिये जन सहभागिता, कैच द रेन-जहां भी हो, जब भी संभव हो, वर्षा के जल को संग्रह करने एवं इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु मुख्यमंत्री द्वारा एवं जल शक्ति मंत्री द्वारा आम जनमानस को भूजल संदेश भी जारी किया गया है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *