आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी के दिशा निर्देश में नेहरू युवा केंद्र आजमगढ़ द्वारा सघन मतदाता जागरूकता एवं पंजीकरण अभियान कार्यक्रम का आयोजन ब्लाक लालगंज के श्री शारदा माता प्रसाद डिग्री कॉलेज मई खरगपुर में किया गया।
मुख्य अतिथि रमेश कुमार समाज सेवी ने कहा कि लोक तंत्र की मजबूती के लिए मतदाताओं को शत शत प्रतिशत मतदान करना जरूरी है। समाज सेवी राम अवतार स्नेही ने शपथ दिलाई कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र ,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग ,जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिला युवा अधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र द्वारा मतदाताओं को जागरूक का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करने एवं सत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस मौके पर मुख्य रूप से आदित्य कुमार सिंह, जनार्दन, मुकेश यादव, अनुज श्रीवास्तव, अस्मिता आदि लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट-सुबास लाल