आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी के मार्ग निर्देशन में जिला प्रोबेशन अधिकारी हेमन्त सिंह के निर्देश पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत मंगलवार को ग्राम सभा डुगडुगवा में दहेज प्रतिषेध दिवस पर सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कन्या भू्रण हत्या, बाल विवाह, देहज प्रतिषेध के साथ ही विभाग द्वारा महिलाओं के लिए संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया।
इसी के साथ ही महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत हेल्पलाइन नम्बर 1090 वूमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098 चाइल्ड लाइन, 102 स्वास्थ्य सेवाएं एवं 108 एम्बूलेंस सेवाएं, के बारे में बताया गया।
जिला समन्वयक अन्नू सिंह ने स्पॉन्सरशिप योजना के बारे में विस्तार से बताया। इस योजना के अन्तर्गत अधिकतम 18 वर्ष आयु तक के बच्चों को 4 हजार रुपया प्रतिमाह की आर्थिक सहायता दी जाती है। योजना के पात्रता के अन्तर्गत ऐसे बच्चे जिनके पिता की मृत्यु हो गयी हो, मॉ तलाकशुदा या परिवार से परितक्य हो, ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता या उनमें से कोई एक गम्भीर, जानलेवा बीमारी से ग्रसित हों, ऐसे बच्चे जो बेघर हैं, निराश्रित हैं, या विस्थापित परिवार के साथ रह रहे हैं, ऐसे बच्चे जो दिव्यांग हों, लापता या घर से भागे हुए हों, आदि को लाभान्वित किया जायेगा। इस अवसर पर केंद्र प्रबंधक केस वर्कर ममता यादव, पिंकी सिंह स्टाफनर्स उपस्थित रही।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार