अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय क्षेत्र के एसडी ग्लोबल पब्लिक स्कूल भगवानपुर, मदियापार में विद्यालय में सर्वाेच्च अंक व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। कक्षा आठ में प्रथम प्राप्त करने वाली छात्रा दिव्या सिंह को विद्यालय प्रबंधन द्वारा गोल्ड मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा लक्ष्मी सिंह को गोल्ड मेडल प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। तृतीय स्थान अनन्या मिश्र ने प्राप्त किया। कक्षा सात के अंकुश ने प्रथम स्थान हासिल किया, द्वितीय स्थान अंनविशा तथा तृतीय स्थान करण निषाद ने प्राप्त किया। कक्षा 6 के मनीष ने प्रथम व द्वितीय स्थान संस्कार सिंह तथा आराध्या यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय के डायरेक्टर राधेश्याम यादव द्वारा छात्रों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कोऑर्डिनेटर विजय यादव द्वारा सभी छात्रों का उत्साहवर्धन किया गया। प्रिंसिपल अनीता यादव ने सभी छात्रों व अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रदीप यादव, विजय यादव, राजेश तिवारी, प्रिया मिश्रा, रीना यादव, ज्योति प्रकाश मौर्या आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद