निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कस्बे में स्थित मां शीतला प्राइमरी पाठशाला फरहाबाद के प्रांगण में परीक्षाफल का वितरण किया गया। विद्यालय के अध्यक्ष डॉ.सुदर्शन मिश्रा ने उत्कृष्ट अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर मेडल और अंक पत्र प्रदान किया। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि शिक्षा जीवन के लिए महत्वपूर्ण है। शिक्षित व्यक्ति ही एक अच्छे समाज का निर्माण करता है। शिक्षित होना ही जीवन के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक संतोष कुमार मिश्रा, विद्यालय के अध्यापक और अध्यापिकाएं उपस्थित थे।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र