उर्वरक की उपलब्धता भरपूर और किसान भटकने को मजबूर

शेयर करे

फूलपुर आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कभी सूखी नहर में पानी का दावा तो कभी बंद गोदाम में डीएपी भरपूर और हकीकत यह कि किसान डीएपी के लिए भटकने को मजबूर। इस तरह का दावा किसानों की समझ से परे हो गया है। कारण कि ब्लाक के क्षेत्र के 12 गोदामों में 10 पर ताला लटक रहा है। गेहूं की बोआई पिछड़ने से किसान परेशान हैं और हर दिन डीएपी आने की उम्मीद में जोताई कर खेत में बोआई का इंतजार कर रहे हैं।
क्षेत्र में साधन सहकारी समिति की 12 न्याय पंचायतों में 12 गोदाम हैं, जिसमें दो साधन सहकारी समिति वी पैक्स गोदाम के नाम से हो गईं। दो वी पैक्स गोदाम खरसहन कला व खानजहांपुर पर डीएपी आने की सूचना है। बाकी 10 न्याय पंचायतों के किसान गेंहू की बोआई के लिए गोदामो का चक्कर लगाते थक गए हैं। नमी की कमी होने पर पुनः खेतांे की सिंचाई कर बोआई के लिए तैयार कर प्राइवेट दुकानों से मजबूरन मंहगे कीमत पर डीएपी खरीदकर फसल की बोआई कर रहे हैं।
दूसरी ओर कृषि मंत्री अखबारों में डीएपी की कमी नहीं होने का दावा कर रहे हैं। क्षेत्र के किसान मो. अनवर, अंजर, आमिर, रामजीत यादव, चंद्रभान यादव ने बताया कि हम सब इंतजार कर थक गए। मजबूरन प्राइवेट दुकान से डीएपी क्रय कर गेंहू की बोआई कर दिए, क्योंकि स्थानीय कोई जिम्मेदार यह बताने को राजी नहीं था कि डीएपी कब तक उपलब्ध होगी। एडीओ सहकारिता राजेंद्र प्रसाद वर्मा का कहना है कि ब्लाक के दो वी पैक्स गोदाम खरसहन कला व खानजहांपुर में डीएपी आ रही है। शेष पर भी जल्द आ सकती है।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *