फर्टिलाइजर एवं जैव खाद की उपलब्धता को दिया जाय बढ़ावा: योगेश्वर

शेयर करे

रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कृषि विभाग, आजमगढ़ मंडल, आजमगढ़ द्वारा सोमवार को कृषि महाविद्यालय कोटवा के सभागार में मंडलीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी-2023 का आयोजन किया गया। गोष्ठी का शुभारंभ देवीपाटन मंडल के मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा एवं प्रभारी मंडलायुक्त/जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
देवीपाटन मंडल के आयुक्त एवं मुख्य अतिथि योगेश्वर राम मिश्रा ने कहा कि ये दोनों मंडल के क्षेत्रों में 85 प्रतिशत से अधिक व्यवसाय कृषि पर आधारित है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना में कृषकों की आय को दोगुना करना है, इसी दिशा में काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कृषि की आय को दोगुना करने के लिए क्षेत्रफल एवं उत्पादन को बढ़ाना होगा तथा कृषकों की लागत को कम करना होगा। उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी, केमिकल, फर्टिलाइजर एवं जैव खाद की उपलब्धता को बढ़ावा दिया जाए। उन्होंने कहा कि उद्यान, बिजली, सिंचाई, नहरों की इसमें बड़ी भूमिका होती है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ के पानी से कटान को रोकने के बाद फसलों को लगाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर कृषकों को खरीफ फसल को लेकर बीज की उपलब्धता, सिंचाई के पानी की उपलब्धता एवं पीने के पानी की भी उपलब्धता की किसी भी प्रकार से कमी नहीं होने दी जाएगी। किसानों की समस्याओं का समय से निदान किया जाएगा।
प्रभारी मंडलायुक्त आजमगढ़ मंडल़/जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कहा कि आजमगढ़ मंडल में खरीफ की फसल प्राथमिकता से होती है। उन्होंने कहा कि किसानों को नहरों के माध्यम से टेल तक पानी पहुंचाया जाएगा। सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को समय से खाद उपलब्ध कराई जाती है। उन्होंने कहा कि किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए कृषि विभाग एवं संबंधित विभाग जायद की फसलों को बढ़ावा दें। पशुपालकों एवं मत्स्य पालकों को बाजार उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि सहकारी दुग्ध समितियों को भी पूरी क्षमता से संचालित करने का प्रयास किया जाए।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *