फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना कोतवाली से महज पचास कदम दूर ग्राम पंचायत सुदनीपुर के राजस्व गांव चकनूरी में घर के सामने खड़ी आटो चोर चुरा ले गए। पीड़ित आटो स्वामी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित तहरीर दी है।
नौशाद अहमद पुत्र अब्दुल रशीद निवासी चकनूरी सुदनीपुर तहसील मुख्यालय फूलपुर के सामने घर बनाकर रहता है। जीविकोपार्जन के लिए एक डीजल टेम्पो चलाता है। सोमवार को घर के सामने टेम्पो खड़ी कर सोने चला गया। मंगलवार की सुबह उठा तो टेम्पो ना देखकर अवाक रह गया। काफी खोजबीन के बाद डायल 112 पुलिस को सूचित किया और फूलपुर कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित तहरीर दिया। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। थाने के पास से टेम्पो चोरी होने की चर्चा आम आदमी में होने लगी कि रात भर हूटर बजता है, पुलिस गश्त करती है, 112 नम्बर वाहन भ्रमणशील रहता है। इसके बाबजूद भी हौसला बुलंद चोर टेम्पो चुरा ले गए।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय