रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के जलालपुर के पास बुधवार की दोपहर अनियंत्रित आटोरिक्शा खड़ी ट्रक मंे घुस गया जिससे आटो सवार आठ लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। भीषण धूप मंे घायल छटपटाते रहे।
जनपद रामपुर निवासी रामकेश परिवार के साथ फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के नियाउज गांव में आये थे। यहां से बुधवार को आटो में सवार हो कर जहानागंज थाना क्षेत्र के पकड़िया गांव जा रहे थे। ऊजीगोदाम रानीकीसराय मार्ग स्थित जलालपुर के पास खड़ी ट्रक में अनियंत्रित आटो घुस गई। आटो की रफ्तार तेज होने से ऊपरी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और सभी सवार गंभीर रुप से घायल हो गये। चिलचिलाती धूप मंे सभी घायल जमीन पर तड़पते रहे। आसपास के नागरिक घायलों को स्थानीय चिकित्सकों के यहां ले गये यहां से स्वास्थ्य केन्द्र पर उपचार के बाद मंडलीय अस्पताल भेज दिया गया। घायलों में दो महिलाएं और बच्चे भी रहे।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा