लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। तरवा थाना क्षेत्र के कबूतरा पुल के समीप शुक्रवार की सुबह आटो पलटने से उसमें सवार एक व्यक्ति की जहां मौत हो गई वहीं पांच अन्य घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।
मुंबई से ढाई वर्षीया बच्ची का मुंडन करने के लिए संतोष वर्मा का परिवार अपने गांव रामपुर कटहन थाना मेंहनगर आ रहा था, परिवार ट्रेन द्वारा बृहस्पतिवार को देर रात्रि बनारस आया, जिसे लाने के लिए संतोष के ससुर कमला वर्मा आटो रिक्शा से बनारस गए थे। शुक्रवार की सुबह पूरे परिवार को लेकर आटो से रामपुर जाते समय तरवां थाना क्षेत्र के कबूतरा पुल के समीप मोड़ पर आटो नीचे पलट गया, जिसमें कमला वर्मा 65 वर्ष निवासी देवरा थाना देवगांव की मौके पर मौत हो गई, जबकि उनके दामाद संतोष वर्मा 35 वर्ष, अनीता वर्मा 30 वर्ष, ममता 37 वर्ष, रोशनी 14 वर्ष, राधिका ढाई वर्ष व आटो चालक सुनील कुमार वर्मा 50 वर्ष घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस 108 द्वारा 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय तरवां में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतक कमला वर्मा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पास तीन पुत्र व दो पुत्रिया हैं।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद