आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आटो रिक्शा चालक समिति ने अध्यक्ष कृपाशंकर पाठक के नेतृत्व में तीन सूत्री मांगों को लेकर जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा। पत्रक में उल्लेख किया है कि बस स्टेशन आजमगढ़ से संचालित बस भी अपने कैंपस से सवारी भर कर निकले दिन और विशेष रूप से रात में भी चलायी जाय। प्रेशर हार्न का प्रयोग न करें। जनहित में आटो रिक्शा ई-रिक्शा के लिए समुचित स्टैंड की व्यवस्था की जाय। अगर रोडवेज की बस भी सड़क पर जाम लगाये तो उनका भी चालान किया जाय। जब तक पड़ाव, अतिक्रमण आदि की समुचित व्यवस्था नहीं किया जाता है तब तक आटो रिक्शा, ई-रिक्शा वाहन मालिकों, चालकों का ई-चालान करके परेशान न किया जाय। यदि उक्त मांगे पूरी नहीं की गयी तो वे धरना प्रदर्शन हेतु बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन, प्रशासन की होगी। इस मौके पर गोवरधन राम, बृजेश, सुरेंद्र राम, विजय, नगेंद्र, राम अवतार गोंड, प्रभु नारायण पांडेय, आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार