ट्राली में घुसा ऑटो, चालक सहित दो घायल

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज थाना अंतर्गत पटवध सरैया बाजार स्थित कयाड़ नदी के सकरे पुल में ट्राली से माल वाहक आटो टकरा गया जिससे ऑटो ड्राइवर और उसमें सवार दुकानदार दोनों बुरी तरह से घायल हो गये।
शनिवार की सुबह एक माल वाहक ऑटो रिक्शा ड्राइवर रामवृक्ष तथा दुकानदार पिंटू वर्मा पुत्र राजकुमार वर्मा निवासी चांदपट्टी बाजार फल लेने के लिए बेलइसा मंडी जा रहे थे। पटवध सरैया बाजार स्थित कयाड़ नदी पर बने पुल के पास पहुंचे ही थे कि तभी सठियांव चीनी मिल से गन्ना उतार कर आ रही ट्रैक्टर ट्राली में आटो घुस गया। मालवाहक ऑटो का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया जिससे ऑटो ड्राइवर और उसमें सवार दुकानदार बुरी तरह से घायल हो गये। सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले बाजार वासी और ग्रामीण चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे और ऑटो रिक्शा को काटकर उसमें फंसे दोनों घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेजवाया। मौके पर डायल 112 नंबर पुलिस और थानाध्यक्ष बिलरियागंज विनय कुमार सिंह मय हमराह पहुंचकर दोनों गाड़ियों को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गये।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *