अंजान शहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में आरक्षण का एक हिस्सा मुसलमानों को देने की बात कही गई है, जबकि डा. भीमराव अंबेडकर धर्म के नाम पर आरक्षण नहीं दिया है। कांग्रेस ने पहले देश बांटा, उसके बाद क्षेत्र, भाषा और अब जाति के नाम पर बांटने का प्रयास कर रही है।
कांग्रेस विरासत टैक्स की बात करती है। अगर ऐसा हुआ तो वह आपकी आधी संपत्ति लेकर बांग्लादेशी और पाकिस्तानियों में बांट देगी। कहा कि कांग्रेस और सपा के अंदर औरंगजेब की आत्मा घुस गई है जो एक क्रूर बादशाह था और सत्ता के लिए अपने भाई की हत्या कर दी, तो आप बाप को जेल में बंद कर दिया। काशी विश्वनाथ और भगवान कृष्ण का मंदिर तोड़ा। आज सपा के लोग कहते हैं कि राम मंदिर बेकार बना है। आज यह चुनाव रामभक्तों और रामद्रोहियों के बीच की लड़ाई है इसलिए किसी के वहकावे में नहीं आना है। योगी ने कहा कि यूपी में तो सपा मात्र 62 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और उसके बाद भी उसके प्रत्याशी भाग रहे हैं। आज देश के अंदर जो तस्वीर बदली है, आतंकवाद समाप्त हुआ है, दुनिया में सम्मान मिल रहा है, सीमाएं सुरक्षित हैं, मेडिकल कालेज से लेकर विश्वविद्यालय और नल से जल योजना पर काम हो रहा है, तो यह सब मोदी सरकार की देन है।
उन्होंने कहा कि सपा की सरकार में गरीब भूख से मरता था, तो किसान आत्महत्या करता था। सपा अपराधियों की फैक्ट्री चलाती थी। जब भी कहीं आतंकी घटनाएं होती थीं, तो आजमगढ़ के संजरपुर और सरायमीर का नाम आता था। कहा कि सैफई परिवार यहां आप लोगों को ठगने आया है, लेकिन किसी के वहकावे में नहीं आना है। उन्होंने सवाल किया कि सपा की सरकार रही तो पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, संगीत महाविद्यालय, एयरपोर्ट, विश्वविद्यालय क्यों नहीं बनवाया। मोदी सरकार में सब कुछ अच्छा हुआ है। गरीबों को मुफ्त राशन, किसानों को सम्मान निधि, गरीबों को शौचालय, आवास, उज्ज्वला योजना के तहत गैस मिल रहा है, तो भ्रष्टाचार पर भी प्रहार हुआ है। तीसरी बार सरकार बनी तो 5 वर्ष के अंदर सभी गरीबों को आवास दिया जाएगा, 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों के लिए 5 लाख तक की स्वास्थ्य सुविधा दी जाएगी। कहा कि सपा सरकार में पहचान का संकट खड़ा किया गया था, लेकिन उस पहचान को यहां के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने बदल दी, अब यहां पर संगीत महाविद्यालय का निर्माण हो रहा है। बताया कि मुंबई में एक बार निरहुआ और रवि किशन से मुलाकात हुई थी, तो हमने फिल्म की एक्टिंग के साथ पूर्वांचल के लिए भी कुछ करने को बोला था। उसके बाद दोनों को यहां से सांसद बनाया। कहा कि दिनेश लाल यादव निरहुआ ने 2 साल में इतनी योजनाएं लाईं और अगर 5 साल का मौका मिला, तो आजमगढ़ को आर्यमगढ़ बनाएंगे।
रिपोर्ट-फहद खान