सड़क दुर्घटना में भांजे के बाद मामी ने भी तोड़ा दम

शेयर करे

बीती रात वाराणसी-भदोही मार्ग पर बेकाबू कार ने रौंदा था

वाराणसी (सृष्टि मीडिया)। वाराणसी-भदोही मार्ग पर जंसा कस्बा में शुक्रवार देर रात हुए सड़क हादसे में भांजे की मौत के करीब 20 घंटे बाद मामी ने भी दम तोड़ दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल महिला और उसकी 15 वर्षीय पुत्री व दो वर्षीय पुत्री को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान शनिवार दोपहर महिला की मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। तो वहीं, गांव में भी सन्नाटा छा गया। बता दें, शुक्रवार रात जंसा थाना क्षेत्र के गोराई का रहने वाला सुहेल अहमद (24) अपनी मामी साबिया खातून (35) को दवा दिलाने के लिए बाइक से वाराणसी गया था। बाइक पर 15 वर्षीय एक किशोरी के साथ ही साबिया खातून का दो वर्षीय बच्चा भी सवार था। मामी समेत तीनों लोगों को बाइक पर बैठा कर सुहेल घर लौट रहा था।

बीएएचयू ट्रॉमा सेंटर में कराया गया था भर्ती

रात लगभग 9:30 बजे जंसा कस्बे में वाराणसी की ओर जा रही एक कार सुहेल की बाइक पर जोरदार टक्कर मारते हुए दीवार से जा टकराई। हादसे में सुहेल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और उसकी मामी सहित तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को बीएएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। शनिवार को इलाज के दौरान साबिया खातून की मौत हो गई। एक ही परिवार में हुई भांजे और मामी की मौत से जहां गांव में सन्नाटा छा गया वहीं परिजनों में कोहराम मच गया। साबिया के पति बाबू खान प्राइवेट वाहन चालक है। वाराणसी-भदोही मार्ग पर जंसा कस्बा में शुक्रवार देर रात बाइक सवारों को रौंदने वाला कार चालक फरार है। बताया जा रहा है कि वो शराब के नशे में धुत था। जंसा थाने की पुलिस ने कार के अंदर से बीयर की बोतल बरामद की। जंसा थाना प्रभारी चंद्रदीप ने बताया कि हादसे से संबंधित कार को कब्जे में ले लिया गया है। उसके रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से आरोपी चालक जल्द ही पकड़ा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *