थाने में लावारिस 18 वाहनों की हुई नीलामी

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देश पर थाना अतरौलिया में रखी 18 लावारिस वाहनों की नीलामी की गयी जिसमें 10 दो पहिया वाहन, 7 चार पहिया वाहन व एक तीन पहिया टेंपो शामिल है। नीलामी में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया। थानाध्यक्ष अतरौलिया ने बताया कि गाड़ियां कबाड़ हो गई है। नीलामी के बाद वाहन स्वामी को कोई रजिस्ट्रेशन कागज नहीं दिया जाएगा।
अतरौलिया थाना परिसर में विगत कई वर्षों से लावारिस पड़े वाहनों की सोमवार को नायब तहसीलदार वंदना वर्मा की मौजूदगी में नीलामी प्रक्रिया शुरू की गई। इसमें सर्वप्रथम 7 लोगों पवन कुमार सिंह, कैलाश प्रकाश जायसवाल, श्रीकृष्णा, राजेश कुमार सिंह, बजरंगी, मयकू लाल ने शुल्क जमा कर नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा लिया। सबसे अधिक बोली लगाने वाले को गाड़ियां बेची गई। 18 वाहनों की नीलामी प्रक्रिया में 2 लाख 11 हज़ार की राजस्व वसूली की गई।
नायब तहसीलदार वंदना वर्मा ने बताया कि थाने में पड़ी लावारिस वाहनों की नीलामी की जा रही है। यह वाहन कबाड़ी के भाव बेचे जा रहे हैं। यह गाड़ियां पूरी तरह से डिफ्यूज हो चुकी हैं। इन गाड़ियों का अगर कोई दुरुपयोग करता है तो पकड़े जाने पर गाड़ी सीज की प्रक्रिया के साथ ही कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *