आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवारा स्थित महराजगंज ब्लाक के कटान बाजार में प्रयास संस्था द्वारा सोमवार को गरीबों, असहायों और जरूरतमंदों के लिए दूसरे मेडिसिन बैंक की स्थापना की। इस अवसर पर निःशुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया।
प्रयास अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि पहला मेडिसिन बैंक प्रयास संस्था द्वारा देवारा के कुड़ही ढाला में स्थापित किया गया जहां से जरूरतमंद लाभान्वित हो रहे हैं। लोगों के स्वास्थ्य के प्रति प्रयास अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए निरंतर ऐसे आयोजन करता चला आ रहा है। श्री सिंह ने बताया कि प्रयास तमाम सेवाओं के साथ-साथ चिकत्स सेवा पर भी प्रयास कर रहा है कि समाज के गरीब तबके का भी इलाज संभव हो सके। कैंप में डा.मोइन खान, डा.कामरान फैजी, डा.चंद्रकेश यादव, डा.मोहम्मद फैजान सहित स्थानीय डा.राम आसरे, डा.बृजराज प्रजापति ने अपनी निःशुल्क सेवाएं प्रदान की।
इस अवसर पर सुनील यादव, कवि रामदरश, अरविंद, हरेंद्र यादव, शायर आदित्य आजमी सहित प्रयास के केंद्रीय पदाधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल