फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के खुरासो स्थित रामबचन यादव महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के 74 छात्रों को बिहार सरकार में सरकारी सर्बिस मिलने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से बच्चो ने शिक्षा के प्रसार की अनिवार्यता का संदेश दिया।
कार्यक्रम की शुरूवात मुख्य अतिथि पूर्व डीजीपी राजकुमार विश्वकर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा की पिछड़े इलाके में इस तरह के महाविद्यालय की स्थापना काफी मायने रखता है। आज लोगो को तकनीकी शिक्षा पर अधिक जोर देने की आवश्यकता है। इस दौरान फिल्मी तरानों के साथ एक से बढ़ एक लोक गीत और देश भक्ति गीत पेश कर हर किसी को मंत्र मुग्ध कर दिया। छात्राओं ने मुरली वाला गीत के साथ अपने हुनर का ऐसा जोरदार प्रदर्शन किया कि दर्शक भाव विभोर हो गए। पूर्व शिक्षा मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा, पूर्व डीजीपी राजकुमार विश्वकर्मा और विश्वविद्यालय प्रयागराज के राजनीतिशास्त्र के विभागाध्यक्ष पंकज कुमार ने छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अध्यक्षता प्रयागराज के कुलपति पंकज कुमार और संचालन सुनील विश्वकर्मा ने किया। प्राचार्य सुरेश चंद मिश्रा और प्राचार्य डा.उमेश कुमार यादव ने संयुक्त रूप से आभार प्रकट किया। इस अवसर पर सीओ अनिल वर्मा, कोतवाल शशि चंद चौधरी, विजय बहादुर यादव, अमर नाथ यादव, एमएलसी राकेश यादव, राम प्रताप विश्वकर्मा, योगेश उपाध्याय, शैलेंद्र यादव, मोहम्मद लइक, चंद्रिका प्रसाद आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय